अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई: कृषिमंत्री

भोपाल। किसानों को रबी सीजन में गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान बाजार में अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।



प्रदेशव्यापी अभियान के अन्तर्गत सभी जिलों में पर्याप्त जाँच दल गठित करने के निर्देश दिये गये इन दलों द्वारा बाजार में विक्रय किये जा रहे खाद-बीज की गुणवत्ता सैम्पल लेकर उसकी जाँच कराई रही है। जाँच की रिपोर्ट के आधार पर अमानक स्तर के बीज विक्रेताओं पर प्रकरण दर्ज कार्यवाही भी की जा रही है


किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर विभागीय अमले ने प्रदेश भर में अमानक खाद बिक्री पर सख्त रवैया अख्तियार किया हैअधिकारी प्रतिदिन पूरे प्रदेश के हर जिले में कृषि आदान विक्रेताओं की जाँच कर रहे हैं। इसके लिए अमानक/नकली उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक बेचने वालों पर कीटनाशक अधिनियम 1986 एवं नियम 1973 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।


इसके लिए जिले में दलों का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक दल एक सहायक संचालक कृषि, एक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सम्मिलित किया गया है। उक्त दल विक्रेताओं के परिसरों का औचक निरीक्षण कर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के नमूने लेकर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेज हैं। अनियमितता पाए जाने वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है